Agra News- गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में संपन्न हुआ सांस्कृतिक महोत्सव

संवाददाता इंद्रेश चतुर्वेदी
दिनांक 06.10.2024, आगरा। विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024-25 का भव्य समापन आगरा के गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुआ। इस महोत्सव में मेरठ प्रांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर विद्योत्तमा सिंह (क्षेत्रीय सह मंत्री), श्री प्रमोद कुमार वर्मा (प्रदेश निरीक्षक, नगरीय शिक्षा), एवं विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चारू पटेल ने सभी विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया, और श्रीमती श्रुति सिंघल ने पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। साथ ही, श्री हंसराज जी ने भी अतिथियों को सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना संयोजक श्री यशपाल सिंह और क्षेत्रीय शारीरिक संयोजक श्री होड़िल सिंह ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार उत्साह के साथ भाग लिया। परिणामों की घोषणा के साथ ही छात्र खुशी से झूम उठे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता इस प्रकार रहे:
संस्कृत प्रश्न मंच (वरिष्ठ वर्ग):
प्रथम स्थान – कमला नगर, आगरा
द्वितीय स्थान – हनुमान प्रसाद धानुका, मथुरा
मूर्ति कला:
प्रथम स्थान – वृंदावन
गीत और चित्रकला (वरिष्ठ वर्ग):
प्रथम स्थान – मेरठ प्रांत
अंताक्षरी:
प्रथम स्थान – मथुरा
शिशु वर्ग प्रश्न मंच:
प्रथम स्थान – पीलीभीत, ब्रज प्रांत
कथा कथन (शिशु वर्ग):
प्रथम स्थान – मेरठ
गीत (शिशु वर्ग):
प्रथम स्थान – मेरठ
चित्रकला (शिशु वर्ग):
प्रथम स्थान – ब्रज प्रांत
संस्कृति प्रश्न मंच (किशोर वर्ग):
प्रथम स्थान – मेरठ प्रांत
तात्कालिक भाषण (किशोर वर्ग):
प्रथम स्थान – उत्तराखंड, ऋषिकेश
स्वरचित कविता (किशोर वर्ग):
प्रथम स्थान – ब्रज प्रांत
संस्कृति प्रश्न मंच (तरुण वर्ग):
प्रथम स्थान – गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बलकेश्वर, आगरा
तात्कालिक भाषण (तरुण वर्ग):
प्रथम स्थान – मेरठ प्रांत
स्वरचित कविता (तरुण वर्ग):
प्रथम स्थान – वृंदावन
पत्र वाचन (तरुण वर्ग):
प्रथम स्थान – उत्तराखंड, हरिद्वार
महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत किए गए लोक नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहे, जिनकी सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रतियोगिताओं में मेरठ प्रांत का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा और उन्हें कुल 81 अंक प्राप्त कर चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की गई।
अंतिम स्कोर:
उत्तराखंड: 31 अंक
भारतीय श्री विद्या परिषद: 52 अंक
मेरठ प्रांत: 81 अंक (चैंपियनशिप)
ब्रज प्रांत: 66 अंक
अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर विद्योत्तमा सिंह ने सभी विजेता छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा, “प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी विजेता हैं। प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान का अंतर क्षणिक होता है। असल में जो अपनी लगन और मेहनत से निरंतर प्रयास करता है, वही विजेता होता है।”
समापन समारोह में विद्यालय परिवार और आयोजन समिति के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए, श्री कमल जी (क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रमुख) ने विशेष रूप से विद्यालय के कर्मचारियों के योगदान की सराहना की, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की। उन्होंने निर्णायक मंडल, प्रतिभागी छात्रों और उनके मार्गदर्शकों को भी धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर श्री हरवीर सिंह (सह प्रदेश निरीक्षक), श्री कटार सिंह, श्री हंसराज, श्री अनिल चौहान, डॉ. सुरेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।