Agra News: कांग्रेसियों ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

संवादाता फैजान खान
आगरा। प्रताप पुरा चौराहे पर गांधी जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर कर पैदल मार्च करते हुए प्रतापपुरा पेट्रोल पंप पुलिस बल द्वारा रोक लिया गया और सीओ सदर एसीएम चतुर्थ द्वारा ज्ञापन पेट्रोल पंप पर ले लिया गया पेट्रोल, डीज़ल , रसोइ गैस की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में पर तांगा, रिक्शा चला कर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध प समस्त कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर का सरकार का विरोध प्रदर्शन किया। लगातार जनता पर जिस तरीके से बाहर डाला जा रहा है वह सरकार नाक कान आंख बंद कर कर सरकार को चला रही है।
अनुज शिवहरे ने कहा लगातार क्रूड ऑयल घट रहा है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और लगातार लोभी आम जरूरत की चीजों पर भी जैसे साबुन सर्फ खाद पदार्थ तेल लगातार मूल्य वृद्धि हो रही है इसको लेकर जनता में भारी आक्रोश है। जिसमें आदि लोग उपस्थित रहे संजीव नागर ,अनुज शिवहरे, अनिल शर्मा, अनिल बिधौलिया ,चंद्र मोहन जैन, प्रदीप जैन, रेखा रानी ,लज्जाराम डालचंद, जितेंद्र डबरी, डॉ राशिद चौधरी ,कुलदीप भारद्वाज, नरेश सिकरवार, मुन्ना मिश्रा, रामदत्त दिवाकर, मोनू ,रमेश पहलवान ,सुभाष गुप्ता, गौरव शर्मा,अलीम उद्दीन ,बिलाल अहमद, हबीब कुरेशी ,मुन्ना लाल वर्मा ,सत्येंद्र कैम ,ललित त्यागी, रोहित राणा आदि विरोध प्रदर्शन किया।