Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जूम ऐप के माध्यम से कार्यकर्ताओं संग की बैठक

 

सुशील चंद्र : कांग्रेस की जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने आज कार्यकर्ताओं संग जूम ऐप के माध्यम से बैठक की।इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोज दीक्षित ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 28 मई को एक मीटिंग बुलाई गई है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को सच का आईना दिखाएंगे।जो प्रवासी कामगार अपने गावँ में पहुंच गए हैं उनको वहाँ पर रहने और खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है इसलिए हम लोग सरकार से प्रति प्रवासी मजदूर के लिए 10000 रुपये उसके खाते में डालने की माँग करेंगे।

जिलाध्यक्ष ने योगी जी पर तंज कसते हुए कहा कि कल योगी जी ने वार्ता में कहा था कि उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूरों में आने वाले 75% महाराष्ट्र के कोरोना पॉजिटिव हैं तो दिल्ली से आने वाले 50% मजदूर कोरोना पॉजिटिव हैं तथा अन्य देशों से आने वाले प्रवासियों में 25% पॉजिटिव हैं।अभी तक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 25 लाख प्रवासी मजदूर प्रदेश में वापस आ चुके हैं तो योगी जी के अनुसार लगभग 10 लाख प्रवासी कामगार कोरोना से पॉजिटिव होने चाहिए जबकि सरकारी आंकड़ों में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6200 दिखाई जा रही है।श्रीमती दीक्षित ने सवाल किया कि सच्चाई क्या है? यदि योगी जी सच बोल रहे हैं तो स्थिति बड़ी ही भयानक होने वाली है।योगी सरकार यह बताने की कृपा करे कि इन संक्रमित मरीजों की टेस्टिंग और मेडिकल के लिए सरकार ने क्या तैयारी की है और यदि सरकार के आँकड़े सही हैं तो मोदी जी देश की जनता को क्यों डराना चाहते हैं।जिलाध्यक्ष ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी जी हिटलर की तरह कार्य कर रहे हैं उन्होंने हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जेल जाने से नहीं डरते हैं।हमने जब अंग्रेजों से संघर्ष कर देश को आजाद करा लिया तो इन चोरों से नहीं डरेंगे।अंत मे श्रीमती दीक्षित ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि एक-एक कार्यकर्ता 28 मई को आगरा देहात से 250 और शहर से 250 कुल मिलाकर पाँच सौ कार्यकर्ता ऑनलाईन प्रदर्शन करेंगे और सरकार को जगाएंगे।सच का आईना दिखाएंगे।बैठक में श्रीमती सुमन गोयल,मुरारीलाल गोयल,चंद्र मोहन पराशर,बबीता जादौन, अरुण शर्मा, ओमप्रकाश, हेमंत चाहर,यशपाल चाहर,कृष्ण वीर चाहर,विलाल अहमद,कृष्णा तिवारी,प्रमोद कुमारी कुशवाह, शिल्पा दीक्षित, प्रतापसिंह आज़ाद,विराज जैन,रामसेवक वर्मा आदि उपस्थित रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स