संवाददाता। प्रताप सिंह आजाद
आगरा। अजीत नगर बाजार कमेटी परिवार के सेल्फी प्वाइंट ( तिरंगा चौक ) पर 1315 वें दिन की मुख्य अतिथि रही हिमानी बुंदेला( विनर कोन बनेगा करोड़पति अगस्त २०२१) उन्हौने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंशा की, अपना विचार रखा ऐसा कार्यक्रम देश के हर चौराहे पर होना चाहिए बाजार कमैटी परिवार से अध्यक्ष राजेश यादव, सुन्दर लाल चेतवानी, परमात्मा सिंह अरोरा, अजय नोतनानी मनोज नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा, राजीव वाल्यान,उदयवीर सिंह चाहर डॉ राजकुमार रंजन जी, शिव शंकर सहज,अरुण चौहान, अमित लवानिया कमांडो महेन्द्र यादव,इमरान अब्बास, रिंकू अग्रवाल, उत्कर्ष यादव, अनुराग कुशवाह अनुराग अरुण चौहान आदि उपस्थित रहे। महामंत्री मनोज नोतनानी ने बताया 26 जनवरी 2018 से निरंतर कार्यक्रम लगभग चार साल से शहीदों को नमन करते हुए करते आ रहे है ।