Breaking News

Agra News: प्रशासन के आदेश के अनुपालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटेश्वर का हाल सुधरा

संवाददाता रनवीर सिंह :  बटेश्वर तीर्थ धाम बटेश्वर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कारोना वायरस महामारी के चलते एंव देश मे लगा लॉक डाउन के चलते ग्रामीण दवा लेने और डाक्टर से परामर्श के लिए परेशानी का सामना कर रहे है थे । बीमार व्यक्ति को दवा के लिए इधर उधर भटक रहे थे ,लेकिन कोई डाक्टर दवा देने को तैयार नहीं था।

लेकिन प्रशासन के आदेश अनुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटेश्वर में सोशल डिस्टेंग पालन करते डाक्टर हन्नरायन सिंह ने सभी मरीजों को  थर्मल स्क्रीनिंग कर बुखार चेक कर दवा दी । तीन दिन महिला प्रसव 6 -7 डिलेवरी हो रही है ।

महिला प्रसूता को एम्बुलेंस मरीजों को घर तक पहुंचा रही साथ में डाक्टर की टीम एएनएम घर घर टीका करण कर रही है। हिंदुस्तान एंव जनवाद टाइम्स संवाददाता ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बटेश्वर जाकर देखा तो वहां पर दवा लेने वाले खड़े मरीजों से बात की । सभी मरीज डाक्टर हन्नरायन सिंह के आदेश का पालन करते हुए अपने- अपने मुहं से माक्स ओर एक मीटर दूरी पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मिले।

जब महिला प्रसव कमरे में देखा तो महिला डॉक्टर और अपने स्टाप किट पहने हुए डिलेवरी कराते हुए मौजूद थी ।जब मरीजों से पूछा तो बताया कि समय पर दवा मिल रही है और डॉक्टर भी हर समय मिलते है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स