Agra News : कलेक्ट्रेट स्थिति डाकघर से, ई.-स्टाम्प पत्रों की होगी बिक्री, मा. विधायक डॉ0 जी.एस. धर्मेश जी ने किया शुभारंभ
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा.01.01.2024/ आज मा. विधायक डॉ0 जी.एस. धर्मेश जी द्वारा कलेक्ट्रेट स्थिति डाकघर में ई.-स्टाम्प पत्र बिक्री सेवा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक डा0 जी0एस0 धर्मेश ने बताया कि जनता की सुविधा के दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा ई-स्टाम्प बिक्री का विकेन्द्रीकरण किया गया है, जनता को ई-स्टाम्प पत्र आसानी से मिल सके, इसके लिये उत्तर प्रदेश में 11 जनपद यथा- गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, सहारनपुर और बिजनौर को चिन्हित किया गया है, जिसमें जनपद आगरा में ई-स्टाम्प बिक्री हेतु कलेक्ट्रेट स्थिति डाकघर को चिन्हित किया गया है। उन्होंने उपस्थित सभी को नव वर्ष की शुभकामनायें दी और कहा कि जनता को ई-स्टाम्प बिक्री सेवा का भरपूर लाभ मिले।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री यशवर्धन श्रीवास्तव, सहायक महानिरीक्षक निबंधन श्री एस0के0 सिंह सहित अन्य उपनिबंधकगण उपस्थित रहे।