Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News : शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बशीर उल हक़ रॉकी ने आगरा की अज़ीम सूफी दरगाह कदम रसूल बोदला पर हाज़िरी दी

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शायर-ए-इंकलाब इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिवस के मौके पर, शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष बशीर उल हक़ रॉकी ने आगरा की अज़ीम सूफी दरगाह कदम रसूल बोदला पर हाज़िरी दी और चादर पेश कर उनके लिए सलामती, सेहत और दीर्घायु की दुआ मांगी।
इस मौक़े पर दरगाह के नायब सज्जादानशीन पीरज़ादा आमिर शेख की सरपरस्ती और मौजूदगी रही। उन्होंने इमरान प्रतापगढ़ी की जनसेवा, शायरी और राजनीतिक संघर्ष को सराहते हुए उन्हें “अल्पसंख्यकों की बुलंद आवाज़” क़रार दिया।