Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : सफाई कर्मचारी कर रहे लोगों के स्वास्थ्य के साथ धोखा मच्छर मारने की दवा की जगह छिड़का जा रहा पानी

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है। कि किस तरह एक व्यक्ति एक पीली कैन मे किस तरह पानी हैंड पंप से भरकर मच्छर मारने वाली दवा में मिला रहा है। इससे साफ मालूम होता है कि किस तरह सफाई कर्मचारी उड़ा रहे मोदी जी के स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत मिशन की धज्जियां, उड़ा रहे आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र अंतर्गत उस्मानी दवाखाने के सामने मौजूद पानी के हेड पंप से मच्छर मारने के कंटेनर में पानी भरते हुए सफाई कर्मी हुए कैद,

Agra News : सफाई कर्मचारी कर रहे लोगों के स्वास्थ्य के साथ धोखा मच्छर मारने की दवा की जगह छिड़का जा रहा पानी

इसी पानी से किया जा रहा छिड़काव जिससे कि ड्यूटी पूरी करते हुए नजर आए सफाई कर्मचारी, लेकिन मच्छर मस्ती में घूमते हुए लोगों काटकर बीमारियां फैलाते रहे, बड़ा सवाल दवाई दी जाती तो उसको कहां खपाया जा रहा, पानी से छिड़काव करने से क्या मच्छर मर जायेंगे। ऐसे लोगों पर प्रशासनिक अधिकारी क्या कार्रवाई करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगाAgra News : सफाई कर्मचारी कर रहे लोगों के स्वास्थ्य के साथ धोखा मच्छर मारने की दवा की जगह छिड़का जा रहा पानी

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स