Agra News: वार्षिक स्थापना दिवस पर मेधावियों को चेयरमैन ने किया सम्मानित
संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा में संचालित कृष्णा कोचिंग संस्थान में बुधवार को आठवा वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को नगर पालिका के चेयरमैन ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कस्बा में संचालित कृष्णा कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संस्थान के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान में विद्यार्थियों को नगर पालिका के चेयरमैन दिवाकर सिंह ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलायी। साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि परमाल सिंह, रविकांत मिश्रा, सुनील शर्मा, विजय गुर्जर, महेंद्र सिंह, अतर सिंह, अखिलेश तिवारी, विनय कुमार, मोनल सक्सेना, घनश्याम, प्रदीप कुमार, राजीव कुमार आदि मौजूद रहे।