Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बिजली चोरी करते मिले ग्यारह उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: शुक्रवार दोपहर बाद जरार फीडर से पोषित गाँव सुंसार का पुरा, बिचौला और नीमडांडा में विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने और राजस्व की बसूली को लेकर चैकिंग अभियान चलाया जिसमें ग्यारह लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चेतावनी देते हुए कार्यवाही की गयी है।

Agra News: बिजली चोरी करते मिले ग्यारह उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जरार फीडर से पोषित गावँ गुंगावली में अवर अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चैकिंग टीम द्वारा चार लोगों को बिना संयोजन के अवैध कटिया डालकर विद्युत का उपयोग करने तथा सात उपभोक्ताओं को विच्छेदित संयोजन को पुनः जोड़कर विद्युत का उपयोग करते पकड़ा गया। चैकिंग दल द्वारा सभी के खिलाफ विद्युत थाना कमलानगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही पंद्रह बकायेदारों के संयोजन विच्छेदित किए हैं।
उपखण्ड अधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त होने तक विद्युत चैकिंग अभियान चलता रहेगा।

Agra News: बिजली चोरी करते मिले ग्यारह उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्जउन्होंने सभी उपभोक्ताओं से मीटर से ही विद्युत का उपयोग करने और समय पर बिल जमा करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स