Agra News: दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में पलटी,बाल बाल बचे कार सवार

संवाददाता कुलदीप
बाह: कोसी कोकिलावन में शनि देव के दर्शन कर लौट रहे बाह निवासी श्रद्धालुओं से भरी ईको कार अनियंत्रित होकर दिल्ली आगरा हाइवे से नीचे खड्ड में पलट गयी।जिससे कार में सवार लोगों घायल हो गए।चीख पुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हो गए।राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ से देर शाम सभी को छुट्टी दे दी गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा बाह निवासी नवीन गर्ग पुत्र हृदय नरायन गर्ग उम्र करीब 34 वर्ष अपनी ईको गाड़ी UP14 DL6881 से शनिवार को कोसी कोकिलावन गए थे उनके साथ कस्बा के ही रमेश चंद्र शर्मा पुत्र श्री दयाल शर्मा उम्र करीब 54 वर्ष,स्वदेश गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष,रजनीश गुप्ता पुत्र मुन्नालाल गुप्ता उम्र 42 वर्ष,विजय प्रताप भदौरिया पुत्र शिवधार सिंह उम्र 42 वर्ष भी कार में सवार थे।
सभी लोग शनिदेव के दर्शन कर रविवार को सुबह बापस बाह आ रहे थे।रास्ते मे कोसी और छाता के बीच संस्कृति विश्वविद्यालय के पास सुबह सवा पाँच बजे लगभग कार चालक को झपकी आने के चलते कार हाइवे पर डिवाइडर को तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरी जिससे कार सवार लोग घायल हो गए।घायलों की चीख पुकार सुनकर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने गाड़ी से घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।हालांकि घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आने से घायलों के परिजनों ने राहत की सांस ली।वहीं देर शाम सभी घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और सभी अपने घर बाह लौट आये।