Agra News: कस्बा की कैनरा बैंक शाखा ने ग्राहकों की सुविधा के लिए शरू किया ई कार्नर

संवाददाता कुुुलदीप
बाह: कस्बा बाह में स्टेट हाइवे पर स्थित कैनरा बैंक शाखा ने शनिवार को ग्राहकों की सुविधा के लिए शाखा परिसर में ई कॉर्नर की सुविधा का शुभारंभ कर दिया।ई कॉर्नर का शुभारंभ संजीव कुमार पैंगोरिया ने फीता काटकर किया।इस ई कॉर्नर के शरू होने से शाखा पर दबाब कम होगा और खाताधारकों को भी बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी।
शाखा के प्रबंधक कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि काफी अरसे के प्रयास के बाद बाह शाखा द्वारा ई कॉर्नर सेवा शरू की गई है।वहीं सहायक प्रबंधक तत्सत मलिक ने बताया कि इस ई कॉर्नर के खुलने से शाखा में होने वाली अनावश्यक भीड़ को रोका जा सकेगा और ग्राहक को जमा और निकासी दोनों सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।ग्राहक एक बार मे बीस हजार रूपए की जमा और निकासी कर सकेंगे।यह ई कॉर्नर सप्ताह के सातों दिन सुबह दस से रात्रि आठ बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा।
अभी गार्ड की तैनाती न होने तक रात्रि में बंद रहेगा।ई कॉर्नर के शुभारंभ के अवसर पर शाखा प्रबंधक कृष्ण गोपाल सिंह, सहायक प्रबंधक तत्सत मालिक,हितेश कुमार, अनूप कुमार मिश्रा, मोहित चौरसिया, भारत सिंह,सौरभ कुमार मौजूद रहे।