Agra News : कलवारी ग्राम पंचायत के विलासगंज गाँव में हुआ कैम्प का आयोजन
लोगो को किया सरकार की अनेको योजनाओ के प्रति जागरूक

आगरा– रविवार को कलवारी ग्राम पंचायत के विलासगंज गाँव में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही कई लाभकारी योजनाऐ जैसे- वृद्धा पेंसन, विधवा पेंसन, सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि योजनाओ को जनता तक पहुचने और योजनाओ के बारे में बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला अल्पसंख्यक मोर्चे के नेतित्व में कैम्प का आयोजन किया गया।
वही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिला मीडिया प्रभारी सलीम खान अब्बास ने बताया की कैम्प का मुख्य उद्देश्य गरीब जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ मिल सके व योजनाओ के प्रति लोगो को जागरूक किया जा सके ताकि जरूरतमंदो को सरकार की योजनाओ के प्रति जोड़ा जाये।
गाँव के वरिष्ट समाजसेवी व भावी प्रत्याशी अलोक सिंग धाकड़ ने कैम्प के आयोजन का प्रबंधन किया। ओर उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कई सरकारी विभागों में लाभकारी योजनाए चल रही है, पर लोगो को कम मालूम है। हम इस कैम्प के माध्यम से समाज कल्याण विभाग द्वारा जो योजनाऐ चल रही है।
उन योजनाओ के बारे में बताने का कार्य कर रहे है। ताकि कई गरीब व लाचार लोगो को आर्थिक मदत व लाभ मिल सके। वही इस कैम्प कार्यक्रम में बीडीसी आशिफ अब्बास, सुनील मास्टर, जलसिंह फौजदार, सूरज चाहर, केशव चाहर, संजू चाहर, सुभास चाहर, धुरेलाल चाहर, प्रेमसिंह चाहर, अमित चाहर, अमन चाहर, टिंकू चाहर, मानसिंह लोधी, रामकली देवी, सत्यभान धाकड़, पुरषोत्तम धाकड़, उधमसिंह धाकड़, आदि लोग मौजूद रहे।