Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: जनपद आगरा के महिला वैश्य समाज संगठन द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का स्वागत किया गया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने वैश्य समाज आगरा महिला विंग के सभी पदाधिकारियो से मिलकर वैश्य समाज के उत्थान हेतु उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। माननीय मंत्री जी द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का वादा किया गया। आगरा में वर्तमान में वैश्य समाज महिला विंग द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों को लेकर माननीय नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी द्वारा सरहाना की गयी।

Agra News: Cabinet Minister Shri Nand Gopal Gupta Nandi was welcomed by the Women Vaishya Samaj Organization of Agra district
इस कार्यक्रम में आगरा महानगर के नवनिर्वाचित भाजपा अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। स्वागत के कार्यक्रम में शुचि खंडेलवाल(आगरा मंडल अध्यक्ष),अंजू सिंघल (संरक्षक) , श्रीमती अमृता पोरवाल ( जिला अध्यक्ष) , श्रीमती सपना गर्ग ( महामंत्री ) , श्रीमती रश्मि गुप्ता ( संगठन मंत्री ) , निधि , मुक्ता, मोना , विनय सिंहल , विशाल पोरवाल , अनुज गुप्ता , नरेंद्र गुप्ता , पंकज अग्रवाल इत्यादि भाई बहनों की उपस्थिति विशेष रूप से रही ।Agra News: Cabinet Minister Shri Nand Gopal Gupta Nandi was welcomed by the Women Vaishya Samaj Organization of Agra district

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स