Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों में बोलेरो गाड़ी में लगी आग पुलिस जांच में जुटी

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव उदयपुर खालसा मार्ग पर शुक्रवार की देर रात एक बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पलट गई जिस में भीषण आग लग गई। गाड़ी में सवार चालक सहित अन्य लोगों ने कूदकर जान बचाई। गाड़ी में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया।
तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मियों ने पानी डालकर बोलेरो गाड़ी में लगी भीषण आग पर काबू पाया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछे जाने पर करुआ उर्फ बृजमोहन निवासी उदयपुर खालसा थाना बासौनी नाम के व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी बताई गई। संपर्क करने पर फोन स्विच ऑफ होने लगा पुलिस ने घर जाकर पूछताछ की तो बोलेरो स्वामी घर नहीं मिला मौके से फरार हो गया। जहां पुलिस द्वारा अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई।
वही बोलेरो गाड़ी में रंजिशन आग लगने का आरोप भी लगाया गया है। बासौनी पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर जांच रही है। इसी संदर्भ में थानाध्यक्ष बासौनी दीपक चंद्र दीक्षित ने बताया कि बोलेरो गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी आग बुझा दी गई। प्रथम दृष्टया गाड़ी स्वामी ने खुद आग लगाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।