Agra News: भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओ ने किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ और किसानों के साथ सोमवार को तहसील परिसर में किसानों की खाद- बीज की उपलब्धता और कालाबाजारी रोकने, ख़िलावली में उचित दर विक्रेता की दुकान का निर्माण कराए जाने, सरकारी चकमार्गो पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने, ठिया बंधी,शंकर पुर मार्ग में जर्जर पड़े विद्युत पोलों को बदले जाने,करकोली में पुलिया निर्माण जैसी समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने उपजिलाधिकारी सृष्टि सिंह को ज्ञापन देकर समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष दीपक तौमर, तहसील अध्यक्ष भानू प्रताप ने बताया कि किसानों की लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर कई बार अधिकारियों से मांग कर चुके हैं। अधिकारी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दे देते हैं लेकिन इनका समाधान नही हो सका है।
पदाधिकारियों ने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे हजारो किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ आर-पार की लड़ाई को बाध्य होंगे।