आगरा:-अकोला क्षेत्र का मिनी स्टेडियम, जो स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने और ग्रामीण स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, बीते लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है। यहां खिलाड़ियों को पेयजल की भारी कमी, शौचालयों की अव्यवस्था, साफ–सफाई की बदहाल स्थिति एवं मैदान की जर्जर हालत जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

इस गंभीर स्थिति पर भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने चिंता प्रकट करते हुए फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर को अवगत कराया।
सांसद चाहर ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्टेडियम की बदहाली सुधारने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उपेन्द्र सिंह ने व्यक्तिगत रूप से जिलाधिकारी से भेंट की और स्टेडियम की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, क्योंकि खेल से ही युवा ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग होता है।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने श्री सिंह की बातों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश जारी किए तथा शीघ्र ही पेयजल, शौचालय, साफ–सफाई एवं मैदान की मरम्मत जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन दिया।
यह उल्लेखनीय है कि उपेन्द्र सिंह ने कल ही अकोला पहुंचकर खिलाड़ियों से प्रत्यक्ष भेंट की थी और उनकी समस्याओं को जानने के बाद ही यह मुद्दा मजबूती से जिलाधिकारी के समक्ष रखा।

उपेन्द्र सिंह ने कहा कि “खिलाड़ी देश और समाज की शान होते हैं, उन्हें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखना उचित नहीं है। हमारा संकल्प है कि अकोला मिनी स्टेडियम को जल्द ही नई सुविधाओं से सुसज्जित कर खिलाड़ियों को बेहतरीन माहौल उपलब्ध कराया जाएगा।