संवाददाता सुशील चंद्र । देर रात बाह निवासी अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता वसीम पठान से उनके घर के पास बाइक सवार तीन युवकों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की।घटना उस समय की है जब अधिवक्ता अपनी गली के बाहर रात लगभग नौ बजे अपने किसी परिचित से मोबाइल पर बात कर रहे थे।

उसी समय तहसील की ओर से आये मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की लेकिन अधिवक्ता की सतर्कता के कारण वे मोबाइल नहीं छीन पाए।अधिवक्ता ने बाइक सवार युवकों का भागकर पीछा भी किया लेकिन गली में अंधेरा होने के कारण वे भागने में सफल रहे।अधिवक्ता ने घटना की सूचना रात में ही थाना प्रभारी बाह को दी ।थाना प्रभारी बाह विजय राम दीक्षित ने रात में ही मौके पर पहुँच कर जाँच पड़ताल की।