Agra News: बाइक सवार को अज्ञात कार ने मारी टक्कर युवक हुआ घायल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा बाह मार्ग पर चौसिंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अज्ञात कार ने बाइक सवार को चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवेश सिंह पुत्र जगदेव सिंह हाल निवासी शक्ति विहार उत्तम नगर दिल्ली बुधवार को बाइक से दिल्ली से अपने पैतृक घर भिंड मध्य प्रदेश जा रहा था।
आगरा बाह मार्ग पर चौंसिंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात स्विफ्ट डिजायर कार ने युवक की बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस युवक के परिजनों को सूचना देकर मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।