Agra News: बाइक सवार को ट्रक ने लिया चपेट में

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कस्बा बाह में बंद पड़े कटारा पंप के पास बाह आगरा स्टेट हाईवे पर दोपहर बाइक सवार युवकों को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी बाह में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार जीतू पुत्र रवि अपने साथी करू के साथ बुधवार दोपहर कस्बे के पेट्रोल पंप पेट्रोल लेने जा रहा था। तभी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर मे बाइक सवार आगरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार एकत्रित हो गए।
दुकानदारों ने की घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदारों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।