Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: शिक्षक दिवस पर याद किए गए भारतरत्न डाॅ सर्वपल्ली राधा कृष्णन

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कस्बा स्थित ब्राइट फ्यूचर क्लासेज मे सभी विद्यार्थियो समेत संस्था के प्रबंधक योगेंद्र परिहार व उप प्रबंधक सनी सिकरवार ने प्रतिमा को माला पहनाकर कर शिक्षक दिवस मनाया।
इस दौरान प्रबंधक योगेंद्र परिहार ने सभी छात्रो को शिक्षक के प्रति अपने विचार प्रस्तुत करते हुऐ बताया कि शिक्षक गुरु होता है और गुरु का अर्थ है जो अपने शिष्य या छात्रो को अच्छाई की ओर ले जाये।सन्मार्ग की ओर प्रेरित करे।
बुराइयो से बचाये।इस दौरान धारा सिह,अभिषेक तोमर,बिष्णु परिहार, अमन, अंकित, कौशिकी,रिया,साक्षी,निधि,पारुल आदि उपस्थित रहे।