Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News होली पब्लिक स्कूल द्वारा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग की शुरुआत, 7 टीमें लेंगी भाग

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा। खेल के प्रति युवाओं को जागरूक बनाने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को निखारने के उद्देश्य के साथ होली पब्लिक स्कूल द्वारा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। संजय तोमर चेयरमैन होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने बताया कि इस लीग में 7 टीम भाग लेगी जिनके नाम और उनके Owner इस प्रकार हैं –

होती कोर्ट किंग के ओनर शम्मी तोमर, डायरेक्टर होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के खिलाड़ी जसजीत सिंह नमन सिंह, रितिक दीक्षित, रजत सिंह, आशीष चौहान। शैमरॉक थंडरबोल्ट्स के ओनर दानिश बजाज, डायरेक्टर आर एन बजाज ओवरसीज के खिलाडी पवन, अवधेश, उदित, देव राघव, अभिनव धनगर।Agra News Basketball Premier League started by Holi Public School, 7 teams will participate

लोहिया स्पोर्ट्स अकादमी के मालिक कपिल लोहिया, डायरेक्टर राजेन्द्र लोहिया विद्यामंदिर के खिलाड़ी चितवन चौधरी, अभिषेक शर्मा, शिवम, आकाश, पवन। आगरा ताज रिबाउंडर्स के ओनर कन्हैया गोयल डायरेक्टर सुमीत राहुल गोयल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खिलाड़ी नरेश सक्सैना, आकाश तिवारी, कुलदीप सिंह, नितिन राजावत, पृथ्वी सिंह। अतुल स्पार्टन्स के ओनर निकुंज मित्तल डायरेक्टर अतुल ग्रुप के खिलाड़ी आशीष वर्मा, सचिन कुमार, दिवयांश, शिवम, वंश। फीनिक्स के ओनर रिदम गर्ग डायरेक्टर हार्वेस्ट समूह के खिलाडी आर्यन उपाध्याय, कार्तिकेयन वीरू आशीष कुमार, अनीस्ध सिंह, कार्तिक शर्मा। जीटी वारियर्स के ओनर सुधीर कुमार हुडा के खिलाडी शरद के.पी, मो० नसीम, बलवान, दिनेश वी, अजमल।

आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग होली पब्लिक जूनियर कॉलेज में 2 मार्च से 3 मार्च को खेली जाएगी। यह मैच हॉफ कोर्ट में खेला जायेगा और 10 मिनट का समय होगा। आगरा बास्केटबॉल 30n3 प्रीमियर लीग में 10 मिनट में 21 पॉइन्ट हासिल होने पर विजय घोषित किया जायेगा। दोनों टीम को 1-1 का टाईम ऑउट दिया जायेगा।

टीमों का चयन ट्राईल के बाद किया था। ट्राईल में 145 खिलाड़ियों में से 35 खिलाड़ियो का चयन में किया गया था हर एक टीम के पाँच खिलाडी रहेंगे। रेफरी भूमिका में आगरा के हरेन्द्र प्रताप शर्मा, सचिन दत्त जोशी, शैलेन्द्र सोनी, अयंत राणा, संतोष यादव, कुलदीप सिंह, राहुल सक्सैना, दीपक कुशवाह रहेंगे।Agra News Basketball Premier League started by Holi Public School, 7 teams will participate

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम परिचय, आधिकारिक परिचय, किट वितरण, एबीपीएल शेड्यूल और फ्रोमैट चर्चा की गई। इस दौरान आगरा डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. हरि सिंह यादव, आगरा डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव रीनेश मित्तल, ज्ञानेंद्र कुमार प्रिंसिपल होली पब्लिक स्कूल नरेंद्र पाल, ऋचा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स