संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़ बाह
बाह: क्षेत्र के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों की व्यवस्थाओं और शिक्षण व्यवस्था का जायजा लेने पहुँचे बेसिक शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिले। बीएसए ने गैरहाजिर मिले शिक्षक शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने और स्पष्टीकरण लिए जाने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजराज सिंह क्षेत्र के सिधावली, जाटव पुरा, एमनपुरा,रुदमुली, धोबई, बाह बी आर सी,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के अभिलेखों को चेक करने के साथ पठन-पाठन के स्तर को भी देखा।निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में कई शिक्षक शिक्षिकाएं गैरहाजिर मिले।गैर हाजिर मिलने पर एक दिन का वेतन काटने के साथ शिक्षक शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक शिक्षिकाओं को समय पर विद्यालय खोलने बंद करने व कोरोना गाइडलाइंस का पालन हर हालत में कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
विदित हो कि पिछले कुछ दिनों से परिषदीय विद्यालयों के बंद होने व विद्यालय में ताले लटके होने की खबरें लगातार सोशल मीडिया और मीडिया पर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया लेकिन निरीक्षण के दौरान भी प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा को दबंग शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालयों से गैर हाजिर मिले।