Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: भगवानपुर-सराय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो लग्जरी कार से छह लाख अड़तीस हजार रूपये बरामद किया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।भगवानपुर-सराय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो लग्जरी कार से छे लाख अड़तीस हजार रूपये बरामद किया है।हाजीपुर मुजफ्फरपुर एन्एच22 पर सराय थाना के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 638000बरामद किया है।मुजफ्फरपुर की ओर से हाजीपुर की ओर जा रहे जंदाहा निवासी राजेश साह के मारूती ब्रेजा कार से440000 लेकर जा रहे थे।इसी दौरान वाहन जांच के क्रम मे सराय थाने पर ब्रेजा कार से440000बरामद किया है।

Vaishali News: Bhagwanpur-Sarai police recovered six lakhs and thirty eight thousand rupees from two luxury cars during a vehicle investigation.

वही कुछ ही देर बाद मधुबनी से पटना जा रहे चप्पल जुता वयवसायी से198000 बरामद किया गया है।मधुबनी के सहारघाट निवासी मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि अजंता चप्पल जुता के थोक विक्रेता है।पकड़ा गया राशि वह डीलर के यहां भुगतान के लिए लेकर जा रहा था,इस संबंध मे सराय थानाध्यक्ष ने बताया वाहन जांच के दौरान दो लग्जरी वाहन से 638000रूपये की बरामद हू्ई है,मामले मे आगे की कारवाई की जा रही है।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स