Agra News: चंबल के बीहड़ में दफनाया गया बच्चा तंत्र मंत्र की आशंका

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: पिनाहट क्षेत्र के गांव जोधपुरा के पास शनिवार को चंबल के बीहड़ किनारे कुछ अज्ञात लोगों को गढ्ढा खोदते देखकर स्थानीय लोगों को शंका हुई।ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो गड्डे के आसपास इत्र चाकू नींबू अगरबत्ती आदि सामान पड़े हुए दिखाई दिए तो ग्रामीण दहशत में आ गए। जिस पर ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पहले पुलिस को सूचना दी।
पहले तो पुलिस को विश्वास नहीं हुआ लेकिन शनिवार रात तक यह बात चंबल के किनारे आग की तरह फैल गई तत्काल थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार मय फोर्स के ग्रामीणों के साथ मिलकर चंबल के बीहड़ पहुंचे जहां उन्होंने खुदाई शुरू करायी। मध्य रात्रि गड्डे से तीन वर्षीय मासूम के शव को निकाला गया। जिसे देखकर सभी अचंभित रह गए। उसके बाद मासूम के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत फैल गई आखिर यह कौन लोग हैं जो किस मकसद से इस मासूम को यहां लेकर आए और गड्ढा खोदकर दफना गए। मासूम बच्चे की हत्या की आशंका के चलते पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि गड्ढे के पास पोटली में बंधे कपड़े , एवं दवाइयां पड़ी मिलने से यही भी माना जा रहा है कि बीमारी के चलते बच्चे की मृत्यु के बाद शव को दफनाया गया हो। मगर ग्रामीणों के मुताबिक गढ्ढे के पास तंत्र मंत्र का सामान मिलने से मामला बलि का हो सकता है।