Agra News :बाबा रामदेव के शिष्य विपिन योगा गुरु पहुंचे योग वाटिका -शाहजहां गार्डन
संवादाता प्रताप सिंह आजाद
आज प्रातः योगा वाटिका शाहजहां गार्डन सेतुश वाले बाग में योग वाटिका में हमारे बीच में हरिद्वार से चलकर आए बाबा रामदेव जी के शिष्य विपिन जी, योगा गुरु हरी शंकर पांडे जी ,अतिथि के रुप में आए आगरा के प्राचीन महादेव मंदिर मनकामेश्वर के मठाधीश महंत श्री योगेश पुरी जी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में आए
आगरा मंडल उद्यान विभाग के महानिदेशक बड़े भाई श्री कौशल जी ,सम्मानित अतिथियों का भगवा साफा पहनाकर व मोतियों की माला पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया, श्री योगेश पुरी जी द्वारा योगा आसन कराया गया ,और आगरा मंडल के उद्यान विभाग के महानिदेशक भाई कौशल जी द्वारा निवेदन किया करें योग रहें निरोग, योग वाटिका में सम्मानित माताएं बहने भाइयों समाजसेवियों व्यापारियों ने गिरणी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, संचालन वरिष्ठ समाजसेवी राजेश राठौर जी के द्वारा किया गया,
मुख्य रूप से उपस्थित बबलू राठौर ,तुलसा देवी, सुमन राठौर ,सुशील यादव ,मालती कुशवाह ,राजीव बंसल ,मनोज ठाकुर ,सतीश ठाकुर लक्ष्मी नारायण राठौर सुनीता यादव, गीता गीता प्रजापति नूतन ,मंजू राठौर शकुंतला राठौर, गिर्राज राठौर, अनिल राठौड़, पंडित जी राजपुर वाले ,सम्मानित माता बहने आदि उपस्थिति दर्ज रही