Agra News: कोरोना से बचाव हेतु चलाया गया जागरुकता अभियान

पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक के विभिन्न गांवों में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।
भारत सरकार की राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की पहल पर जागरूकता अभियान सर्व हितकारी शिक्षा प्रसार समिति गोवर्धन, मथुरा के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक अखिल प्रताप सिंह भदौरिया ने गांव मानिकपुरा प्रधान राजेश शर्मा,गांव नगला भरी प्रधान उदय सिंह परिहार,गांव अरनौटा प्रधान रूमा देवी,गांव नगला दलेल प्रधान शारदा देवी, गांव कुकथरी प्रधान अशोक कुमार,गांव अर्जुनपुरा प्रधान ललित शर्मा मे कोरोना महामारी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जिसमें एक मोबाइल वैन जिस पर कोरोना के विरुद्ध जागरूकता के बैनर लगे हुए घूमती रही तथा गांवों में रुक रुक कर विभिन्न प्रकार के नुक्कड़ नाटक एवं कला जत्था कार्यक्रम गांव की जनता के सामने प्रस्तुत किए गए जिनमें उन्हें यह जानकारी मिली कि कोरोना से किस तरीके से बचाव करना चाहिए और यदि किसी को खांसी, जुखाम, बुखार आदि जैसे लक्षण दिखें तो उन्हें शीघ्र अति शीघ्र किसी भी नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जांच अवश्य करवानी चाहिए।
इसी के साथ साथ कोरोना की वैक्सीन की महत्वता सभी को समझायी और सभी को यह बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना सभी के लिए बहुत आवश्यक है।वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए एक ढाल है।जब हम इस ढाल का उपयोग करेंगे तभी हम इस बीमारी से लड़कर जीत हासिल कर पाएंगे l कोरोना के विरुद्ध इस जागरूकता अभियान की महत्वता सभी को बताई ।कार्यक्रम के दौरान कौशल सिंह, अमित स्वामी, मनोज कुमार, बलवीर सिंह, सतीश कुमार, रश्मि निधि, तथा समिति के विभिन्न वॉलिंटियर्स भी मौजूद रहे l