
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बे के मोहल्ला मार में रविवार दोपहर बुजुर्ग गल्ला व्यापारी दंपत्ति के शव मकान की दूसरी मंजिल के कमरो के अंदर बदहवास हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने भी फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली।पुलिस कप्तान ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं।
फाइल फोटो सुरेश चन्द्र गुप्ता
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मार निवासी 75 वर्षीय सुरेश चंद गुप्ता का कस्बा में रामलीला रोड पर तेल मिल व गल्ले का कारोबार है। वे अपनी 70 वर्षीय पत्नी कृष्णा गुप्ता के साथ मोहल्ला मार में रह रहे थे जबकि उनका पुत्र आगरा में रहकर व्यापार करते हैं।रविवार दोपहर 12 बजे मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे के दरवाजे खुले देख पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई जिस पर पड़ोसियों ने तत्काल थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल एसएसपी को दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा प्रभाकर चौधरी फॉरेंसिंग टीम व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मृत पड़े बुजुर्ग दम्पति के कमरे के अंदर बारीकी से निरीक्षण किया। कमरे में चारों तरफ सामान बिखरा हुआ पड़ा था। व्यापारी का शव बेड पर पड़ा हुआ था जबकि महिला का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा प्रभाकर चौधरी ने मृतकों के परिजनों से घटना की जानकारी लेकर खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की है। पड़ौसियों के मुताबिक घटना से एक दिन पूर्व शनिवार को सुरेश चंद गुप्ता अपने एकलौते पुत्र मुकेश गुप्ता निवासी बल्केश्वर आगरा के घर गये थे और शाम करीब 4 बजे पिनाहट वापस लौट आये उसके बाद उन्होंने शाम सात बजे तक अपनी दुकान खोली और दुकान खोलने के बाद करीब 7:30 बजे घर चले गए और उसके बाद बाहर नहीं निकले। रविवार दोपहर दरवाजे खुले होने पर वारदात की जानकारी हुई।
फाइल फोटो कृष्णा गुप्ता
बुजुर्ग दंपति की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद
पिनाहट: रोजाना की भांति सुबह कस्बे का बाजार खुला हुआ था लेकिन जैसे ही दोपहर करीब 12 बजे व्यापारी दंपति की हत्या की जानकारी क्षेत्र में फैली तो व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद कर दिया और पुलिस पर घटना का जल्द खुलासा करने और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
15 लाख की नगदी 25 तोले सोना व 7 किलो चांदी लूट ले गए हत्यारोपी
पिनाहट : मृतक गल्ला व्यापारी सुरेश चंद गुप्ता के इकलौते पुत्र मुकेश गुप्ता उर्फ बॉबी ने थाना पिनाहट में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बदमाश घर में रखे 15 लाख रुपए की नगदी, 25 तोले सोना व 7 किलो चांदी के आभूषण लूट कर ले गये हैं। पुलिस को लाइसेंस बंदूक मौके पर मिली है।
मृतक दंपति में महिला के गले पर दबाने के निशान मिले हैं जबकि व्यापारी के सिर पर किसी भारी भरकम चीज से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आक्रोशित परिजनों ने 4 घंटे तक रोके रखे शव
पिनाहट: आक्रोशित व्यापारी व परिजन एकत्रित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंच गए। उन्होंने बुजुर्ग दंपति की हत्या के विरोध में एंबुलेंस के सामने विरोध करते हुए शवों को जाने से रोक दिया। करीब 4 तक घंटे पुलिसकर्मियों के समझाने व कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही परिजन माने और शाम करीब 5 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।