Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह 2024 का हुआ आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा-07.12.2024/सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के समारोह का आयोजन जिलाधिकारी महोदय के कैम्प कार्यालय में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी महोदय को प्रतीक झण्डा लगाकर शुभारंभ किया गया।

Agra News : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह 2024 का हुआ आयोजन

यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नौसेना (अ0प्रा0) ने देते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस शुभ अवसर पर निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र० लखनऊ द्वारा मुद्रित वर्ष 2024 की ’स्मारिका’ का विमोचन भी किया गया, जिसमें महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के झण्डा दिवस के संदेश तथा भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को संग्रहित किया गया है।

Agra News : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस समारोह 2024 का हुआ आयोजन
कैप्टन (नौसेना) श्री सुनील कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि देश की सीमाओं की रक्षा में प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों की याद में ’सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन दिवंगत सैनिकों की विधवाओं, युग में घायल सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण हेतु जन साधारण को सशस्त्र सेनाओं के प्रतीक झण्डे भेंट कर उनसे आर्थिक सहयोग एकत्रित किया जाता है। उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि सैनिक परिवारों के कल्याणार्थ झण्डा दिवस पर अधिक से अधिक दान देकर सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स