संवाददाता मुस्कान सिंह आजाद
आज दिनांक 05.3.2024 दिन मंगलवार को मिग्फ्रे ग्रुप की इकाईयों आगरा वनस्थली विद्यालय, डॉली’ ज पब्लिक इंटर कॉलेज, आगरा वनस्थली प्राइमरी विद्यालय का वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह सूरसदन प्रेक्षाग्रह आगरा में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं बहुत ही उत्साह से प्रतिभाग लिया । और अतिमनमोहक अनेकों गायन, नाट्य, नत्य प्रोग्रामो में प्रस्तुतिया दी।
बच्चों ने समाज सुधार हेतु अनेकों मुद्दे जैसे स्वच्छ भारत अभियान, ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया, नारी सशक्तिकरण, मतदाता जागरूक अभियान, करो योग रहो निरोग, जय जवान जय किसान आदि पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। बच्चों की सराहनीय प्रस्तुति पर उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। साथ ही साथ इस विशेष मौके पर जिम्मेदार अभिभावकों, विद्यार्थियों व शिक्षको को भी विषेश सम्मान से नवाजा गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ।
सभी ने बच्चों का प्रोत्साहन व मनोबल बढ़ाया व विद्यालय परिवार की ढेरों प्रशंसा की ।
इस दौरान विद्यालय अध्यक्ष श्री वी.के.मित्तल जी ने बताया कि स्कूल का वार्षिक समारोह छात्रों के लिए उनके स्कूली जीवन के दौरान सबसे प्रतीक्षित घटनाओं में से एक है। हर बच्चा, शिक्षक और यहां तक कि छात्रों के माता-पिता भी स्कूल के वार्षिक समारोह का इंतजार करते हैं। सभी को एक साथ आनंद लेने, जश्न मनाने और मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है।
विद्यालय निर्देशक श्री मनीष मित्तल द्वारा बताया गया कि वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का वह समय है जब सभी आयु वर्ग के छात्र एकजुट होते हैं, अपनी प्रतिभा दिखाते हैं और उत्साहपूर्वक प्रदर्शन करते हैं। हम बहुत गौरांवित महसूस कर रहे हैं, कि बच्चों ने इतनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मनमोहन मोहा।
विद्यालय प्रबंधका श्रीमती रीना जालान व श्रीमती स्वाति चंद्रा द्वारा विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं की जमकर प्रशंसा की गई और कहा कि आज का छात्र कल का भविष्य है और हमें खुशी है कि हमारे शिक्षक आने वाले कल को सवारने में लगे हैं ।

मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया और बताया गया कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार का आयोजन कराना बहुत ही लाभकारी व छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है हम सदैव बच्चों की प्रतिभा को पोषित करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं और सदैव आगे भी ऐसे ही प्रतिबद्ध रहेंगे।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ साथ स्वल्पाहार भी वितरित किया गया l
कार्यक्रम का संचालन में कॉर्डिनेटर कपीश कुमार, भारती, मनाली, सहित सभी मिग्फ्रे ग्रुप के समस्त अध्यापक अध्यापिकायो रोहित बघेल, रश्मी शर्मा, रोहित गोयल, दिशा गर्ग, राजीव, भावना, अंकिता, गीता, रानी, अमित, आकांक्षा, संध्या, सौरभ, वंदना, कमलेश, चंद्रशेखर, हेमलता, शालिनी, नेहा, प्रियंका, रवि, नितिन, सागर, चंद्रजीत, डिंपल सिंह, मीना यादव, वंदना भदौरिया, लक्ष्मी, वन्दना बघेल, सुनिल निषाद, नितिन, शत्रुंजय, बेबी, प्रिया, शारूख, डी.के., शिवानी गुप्ता, मोनिका, स्वाति, मीना, वैष्णवी, सिखा, आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।