Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : अनंगपाल तोमर बने प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बाह के अध्यक्ष

संवाददाता सुशील चंद्रा

बाह। जनपद आगरा के विकास खंड बाह की प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई का चुनाव बुधवार को बीआरसी बाह पर संपन्न हुआ जिसमें अनंगपाल तोमर को अध्यक्ष, हेमंत कुमार को ब्लॉक मंत्री, चेतना चौहान को कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित किए जाने पर सहमति बनी।

Agra News: Anangpal Tomar became the president of Primary Teachers Union Block Unit Bahसर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक डॉ जगपाल चौधरी , चुनाव अधिकारी मांगीलाल गुर्जर और सह चुनाव अधिकारी भोला सिंह यादव ने सभी को निर्वाचित घोषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कबीर सिंह भदौरिया और संचालन विनोद सांवरिया द्वारा किया गया।

Agra News: Anangpal Tomar became the president of Primary Teachers Union Block Unit Bah
इस अवसर पर जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह, बृजेश शुक्ला सह संयोजक,परमवीर सिंह, दिगम्बर सिंह, आलोक दुबे, रतन सिंह, रामप्रकाश, सुरेन्द्र बघेल
राजेश शर्मा, राकेश सक्सैना, प्रवेश, हरेंद्र सोलंकी, सत्यप्रकाश मौर्य, पूनम गुप्ता, शोभा राठौड़, सीमा तोमर, शत्रुघन राठौड़, प्रदीप तोमर, योगेश, अजीत सिकरवार,अतुल, नरेन्द्र, आनंद कमल, हेमंत, संजय, प्रीति गुप्ता, आभा पुरोहित, शिवकुमार शर्मा , विजयपाल नरवार, बलवीर सिंह आदि शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स