Agra News: भागवत कथा के समापन कलश व जवारे विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं में तीन यमुना में डूबे दो को बचाया एक लापता

संवाददाता सुशील चंद्रा
जनपद फिरोजाबाद के नगला वेद अहलादपुर से भागवत कथा के समापन कलश व जवारे विसर्जन करने बटेश्वर आए तीन श्रद्धालु यमुना नदी में स्नान करते समय पैर फिसलने से यमुना नदी मे डूब गए।युवकों को नदी में डूबता देख साथ में आये लोगों ने पुलिस व गोताखोरों को सूचना दी।
घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली बाह व बटेश्वर चौकी पुलिस ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें दो युवकों को रेस्क्यू कर सकुशल बचा लिया गया लेकिन एक युवक तैरते तैरते गहरे पानी तक पहुंच गया और एक दम गायब हो गया जिससे उसके गहरे पानी में चले जाने की आशंका है। युवक को पुलिस व गोताखोरों की मदद से ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किंतु युवक का कोई भी अता पता नहीं चला।
वहीं नाराज परिजनों ने मंदिर के पुजारी के साथ धक्का-मुक्की भी की। चौकी प्रभारी बटेश्वर का कहना है कि युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और मंदिर के पुजारी से धक्का-मुक्की का मामला गलत है कहासुनी का मामला संज्ञान में आया है।