Agra News: कथित पत्रकार को आवास के नाम पर रुपयों की बसूली करते समय दबोचा
प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही कर भेजा जेल

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: थाना मनसुखपुरा के गांव तासौड पहुंचे एक युवक ने खुद को पत्रकार बताकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से एक एक हजार रुपये एडवांस के तौर पर बसूल लिये। ग्रामीणों ने धोखाधड़ी करने की सूचना ग्राम प्रधान को दी।सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने कथित पत्रकार से बसूली के बारे में पूछताछ की जिस पर वह भड़क गया। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से कथित पत्रकार को पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करा दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मामला शुक्रवार सुबह करीब दस बजे का है। थाना मनसुखपुरा की रैहा ग्राम पंचायत के उप गांव तासौड में एक युवक खुद को राज की आवाज साप्ताहिक समाचार पत्र का पत्रकार बताकर प्रधानमंत्री सरकारी आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर लोगों से एक एक हजार रुपये बसूल रहा था। करीब दस व्यक्तियों से पैसे भी ले लिये। तभी सूचना पर पहुंचे रैहा प्रधान अजय कौशिक ने मामले की जानकारी ली तो खुद को पत्रकार बताने वाला युवक भागने लगा। प्रधान व लोगों ने युवक को पकड़कर बैठा लिया और मनसुखपुरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित को थाने ले गयी। जहां पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बशीरुद्दीन पुत्र दीनानाथ निवासी बडोबरा कलां थाना शमशाबाद बताया। प्रधान अजय कौशिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 420,406,411 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष मनसुखपुरा गिरीश कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।आरोपी पर पूर्व में आगरा के एक डॉक्टर से चौथ बसूली के मामले में मुकद्दमा पंजीकृत है।