Agra News: झोलाछाप के क्लीनिक पर नवजात की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग अवैध क्लीनिक पर की छापेमारी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के देहात क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक और अस्पताल कुकुरमुत्तों की भाँति जगह-जगह खुले हैं। भोले-भाले ग्रामीणों को इलाज के नाम पर जमकर लूटा जा रहा है। कभी कभार इनके इलाज से ग्रामीणों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ता है। ऐसा ही मामला कस्बा बाह के मोहल्ला अशोक नगर के नगर पालिका परिसर में संचालित नारायण क्लीनिक का है।जहां झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर अवैध रूप से महिलाओं के प्रसव कराए जा रहे थे। वहीं सोमवार को जैतपुर ब्लॉक के गांव मनभाती पुरा निवासी एक प्रसूता महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पर प्रसव के लिए पहुंची जिसकी हालत गंभीर थी जिस पर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया था लेकिन जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात मनवाती पुरा की आशा कार्यकत्री ने कमीशन के चक्कर में प्रसूता को अशोक नगर में चल रहे झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर प्रसव डिलीवरी को भर्ती करा दिया।
जहां प्रसव के दौरान महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गयी।नवजात की मौत के बाद प्रसूता के परिजनों ने अवैध तरीके से किए जा रहे प्रसव की शिकायत स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा से की। जिस पर स्वास्थ विभाग की टीम के साथ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी की। क्लीनिक के अंदर महिला प्रसूता लेटी हुई मिली। अधिक रक्त स्त्राव हो जाने के कारण महिला की हालत गंभीर थी।
जिसका हीमोग्लोबिन भी डाउन था।स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने तत्काल प्रसूता को प्राइवेट वाहन के द्वारा बेहतर इलाज के लिए आगरा भिजवाया। जांच के दौरान मौजूद कथित झोलाछाप डॉक्टर कोई क्लीनिक संचालन से संबंधित कागज व रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाई। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने झोलाछाप को चेतावनी देकर क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर दिया और दो दिन के अंदर क्लीनिक के संचालन से संबंधित कागजात उपस्थित कराने को कहा है। वहीं झोलाछाप पर छापेमारी से अन्य झोलाछापों में हड़कंप मच गया वे अपने अस्पताल व क्लीनिक बंद कर भाग गए।स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार जल्द झोलाछापों को चिन्हित कर बड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही महिला द्वारा नवजात की मौत के बाद कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
झोलाछापों को चिन्हित कर जल्द की जाएगी छापेमारी
इसी संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा अरुण श्रीवास्तव का कहना है जल्द ही स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा ऐसे झोलाछापों के अस्पतालों और क्लीनिकों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मरीजों के साथ हो रहे खिलवाड़ को बंद किया जाएगा।वहीं कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों व क्लीनिकों की शिकायत उनके कार्यालय में या स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक से कर सकते हैं।