Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश
पति, सास, देवर व ननदों पर दहेज हत्या का मुकदमा

संवाददाता दिलीप कुमार इटावा : जसवंतनगर के तमैरी गांव में विवाहिता की मौत पर पति, सास, देवर व दो ननदों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
तमैरी गांव स्थित मायके में विवाहिता खुशबू (25) के फांसी लगा लेने पर मृतका के भाई सनी प्रताप ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि 12 मई 2018 को फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाने के तुर्किया मोहल्ला निवासी राहुल से बहन की शादी की थी। शादी के बाद से पति राहुल व सास, देवर व दो ननदें उसकी बहन को अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
इस पर वह बहन को अपने घर ले आया। रविवार रात खुशबू की राहुल से फोन पर कहासुनी हुई थी। सोमवार 23 मार्च तड़के उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।