Agra News: प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर क्षेत्रीय विधायक ने जन चौपाल में गिनायी सरकार की उपलब्धियाँ

प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरे होने पर आज पिनाहट क्षेत्र के करकौली और मेदीपुरा गावँ में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिंह ने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियां गिनायीं।जन चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँची क्षेत्रीय विधायक का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।स्वागत कार्यक्रम के बाद विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जन चौपाल में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है जिसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, आवास योजना, महिला शसक्तीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं।
आज पिनाहट के करकौली व मेदीपुरा दोनों गाँवों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को क्षेत्रीय विधायक को बताया जिनके निस्तारण के लिए विधायक ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।चौपाल में आने वाली समस्याओं में अधिकांश मामले बिजली,पानी,और अतिक्रमण को लेकर रहे।