Agra News: सुल्तानपुरा में एन्.सी.वैदिक इण्टर काॅलेज के सामने स्थित गांधी प्रतिमा की मरम्मत कराए जाने हेतु कैंटोनमेंट कार्यालय अधीक्षक कुलविंदर सिंह को ज्ञापन दिया

संवाददाता प्रताप सिंह आज़ाद
शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग आगरा,आपको अवगत कराना चाहता है कि छावनी क्षेत्र के वार्ड नं०-6 सुल्तानपुरा में एन.सी. वैदिक इण्टर काॅलेज के सामने स्थित गांधी प्रतिमा जीर्ण-शीर्ण हालत में है। यहाँ बना हुआ शौचालय का सीवर टैंक भी क्षतिग्रस्त है।
पार्क में बच्चे खेलते रहते हैं उनके साथ कोई भी अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है एवं गन्दगी फैली रहती है। इसी तरह बड़ी बस्ती स्थित बापू प्रतिमा भी टूटी-फूटी हालत में है, जिसकी मरम्मत कराया जाना अति आवश्यक है।
साथ ही बड़ी बस्ती स्थित बापू वाटिका के पास ही सार्वजनिक शौचालय भी बना हुआ है, जिसका सीवर टैंक बहुत खराब हालत में है। जिसकी गहराई लगभग 14 फीट है। इस टूटे पड़े सीवर टैंक से चारों ओर बदबू फैली रहती है एवं गन्दगी बनी हुई है,जिससे गम्भीर बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही बच्चों आदि के उक्त टैंक में गिरने की संभावनाऐं बनी रहती हैं।
अतः महोदय से अनुरोध है कि कृपया जनहित में उपरोक्त वार्ड नं०- 6 स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा,बापू वाटिका की मरम्मत कराए जाने के साथ-साथ क्षतिग्रस्त पड़े सार्वजनिक शौचालय के सीवर टैंक के नवनिर्माण कराए जाने हेतु आदेशित पारित करने की कृपा करें। साथ ही आपसे यह भी अनुरोध है कि वार्ड नं०-8 लालकुर्ती 411 आर्मी गेट पर नाले से हो रहे जलभराव की समस्या को भी दूर कराए जाने की कृपा करें।
इसी तरह वार्ड नं०-1 से वार्ड नं०-8 तक सार्वजनिक शौचालय में लाइट एवं पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने हेतु भी आदेशित करने की कृपा करे, क्षेत्रीय जनता आपकी आभारी रहेगी।
कैंटोनमेंट के कार्यालय अधीक्षक कुलविंदर सिंह को ज्ञापन दिया ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वयो वृद्धि गांधीवादी नेता शशि शिरोमणि जी,पूर्व प्रवक्ता अनिल शर्मा जी,पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू, मनोज जैन बोहरा, मधुराम शर्मा, लक्ष्मी नारायण, अनुज शिवहरे, सचिन चौधरी,अजहर वारसी,सत्येंद्र कैंम,वासित अली, ताहिर हुसैन, विराज गहराना,अरसल अहमद, नूरुद्दीन खान, विष्णु दत्त शर्मा, अश्वनी कुमार बिट्टू, बृजेश सरस हबीब कुरैशी,मुन्नालाल वर्मा, सलमान कुरैशी, बबलू चौधरी, अभय सिंह,अजय बाल्मिक, मोहम्मद अनीस, गौरव कश्यप, नुराग सिंह, रणजीत सिंह, गौरव शर्मा, रंजीत ठाकुर, राजेश पंडित, कम्मो गोयल, शकीरा अहमद, सईद अहमद,ताराचंद राजीव गुप्ता, ठाकुर दास, गुड्डू भाई मोहम्मद आबिद व सैकड़ो कांग्रेसजन एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
धन्यवाद।