Agra News: कोरोना को मात देकर लौटे 65 वर्षीय करतार सिंह

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: बड़े बड़े शहरों में कोरोना के प्रकोप के बाद गाँवों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।अभी हाल ही में प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए हैं जिसमें कई लोगों के संक्रमित होने के मामले सामने आए।
तहसील बाह के बरहा निवासी 65 वर्षीय पूर्व प्रधान करतार सिंह भी पंचायत चुनाव में अपने पुत्र राजकुमार फौजी के प्रधान पद के लिए प्रचार करने के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिन्हें साँस लेने में तकलीफ होने पर 30 अप्रैल को आगरा के नयति हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की।अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रहकर उन्होंने कोरोना को मात दी और 8 अप्रैल को स्वस्थ होकर वापस घर लौट आए।स्वस्थ होकर वापस लौटे करतार सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी को हराया जा सकता है बशर्ते हम इसे अन्य बीमारियों की तरह ही लें और मन में किसी प्रकार का भय न पालें और डॉक्टरों के दिशा निर्देश में नियमित दवा लें और योग करें।
उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने के बाद अब वे नियमित सुबह योग कर रहे हैं और डॉक्टरों के द्वारा बतायी गयी सलाह के अनुसार ही दिनचर्या व्यतीत कर रहे हैं।पूर्व प्रधान ने लोगों से भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।