आगरा: कस्बा बाह स्थित हनुमान वाटिका में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। जिसमें बाह और जैतपुर ब्लॉक के 61जोड़े वर वधु ने एक दूसरे का हाथ थाम कर ग्रहस्थ जीवन का शुभारंभ किया। बता दें मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की संतानों के विवाह संपन्न कराए जाते है।
जिसमें सरकार की ओर से घर गृहस्थी का सामान देने के साथ धनराशि भी खाते में हस्तांतरित की जाती है जिससे दंपति अपने नव वैवाहिक जीवन का शुभारंभ कर सकें।मंगलवार को कस्बा की हनुमान वाटिका मैरिज होम में कार्यक्रम के अंतर्गत बाह ब्लॉक के 41 जोड़ों व जैतपुर ब्लॉक के 20 जोड़ों सहित कुल 61 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह भदावर व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह भदावर ने उपस्थित होकर नव दंपतियों को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने की शुभकामनाएं दी और दंपतियों को आशीर्वाद के रूप में लिफाफा गिफ्ट दिया । साथ ही सरकार द्वारा भेजी गई गृहस्थी के सामान की किट भी माननीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने नव दंपतियों को प्रदान कीं।

इस दौरान सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैवाहिक जीवन का शुभारंभ करने वाले नव दंपति भोले और सरिता ने बताया कि लॉक डाउन के चलते उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।जिसके चलते दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी करने का फैसला किया है।

यह योजना गरीब परिवारों के लिए काफी अच्छी है जिसमें अनावश्यक खर्चा भी नहीं होता है और गरीब परिवार शादी भी कर लेते हैं।नव दंपति ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियां दहेज प्रथा और अनावश्यक खर्चे को लेकर ही उन्होंने सामूहिक विवाह में अपना वैवाहिक जीवन शुरू किया है।