Agra News: टप्पेबाज महिला ने डराकर बच्चों के कानों से उतरवाई सोने की बालियां

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अशोकनगर में स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे दो किशोर बालको से अज्ञात महिला ने एकांत में ले जाकर धमका कर कानों से सोने की बालियां उतार ली। जब बच्चों ने घर पहुंच कर अपनी मां को घटना के बारे में बताया तो परिजन उक्त महिला को खोजने निकले मगर महिला का कहीं कोई पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्की 8 वर्ष अपने छोटे भाई के साथ स्कूल से घर जा रहा था तभी रास्ते में एक महिला मिल गई।
महिला दोनों किशोर बालकों को अपने साथ एकांत में ले गई जहां डरा धमका कर दोनों किशोरों के कानों से सोने की बालियां उतार ली और उनकी जेब मे एक कागज की पुड़िया रख दी ।जब दोनों किशोरों ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी तभी परिजन उक्त महिला को तलाशते हुए अशोक नगर पहुंचे तब तक महिला वहां से रफूचक्कर हो गई। वही पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में महिला बच्चों को धमकाते हुए कैद हो गयी।
किशोरों की मां आरती ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया है। वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिला की पहचान करने में जुटी है