Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : 10.12.2024. आज मंगलवार को दयालबाग स्थित खेलगांव में आकांक्षा स्कूल का वार्षिकोत्सव दिवस एवं खेलकूद दिवस सामारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आकांक्षा समिति की अध्यक्षा व मण्डलायुक्त आगरा श्रीमती रितु माहेश्वरी जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती विनीता बंगारी जी मौजूद रहीं।सर्वप्रथम बैज लगाकर एवं पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। उसके बाद विभिन्न खेलकूद की फाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गयीं।Agra News : 10.12.2024. Today on Tuesday, the annual function day and sports day ceremony of Akanksha School was organized at Khelgaon, Dayalbagh

 

खेलकूद प्रतियोगिता विद्यालय के पांच हाउस ग्रुप में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। ट्रूपर्स रेस प्रतियोगिता में यलो हाउस विजेता व ग्रीन हाॅउस उपविजेता रहा। बाॅल रेस में रेड हाॅउस विजेता व ग्रीन हाॅउस उपविजेता रहा। खेलकूद प्रतियोगिता के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। मंच पर बच्चों ने विभिन्न आकृतियों में मानव पिरामिड बनाकर शारीरिक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। गणेश वंदना पर समूह नृत्य की प्रस्तुति की गयी। छोटे बच्चों ने ‘दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा’ गाने पर मनमोहक प्रस्तुति से समां बांधा। इसके बाद विभिन्न राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराते हुए कश्मीरी, पंजाबी, राजस्थानी, मराठी तथा छत्तीसगढ़ी आदि राज्यों के लोकगीतों पर बच्चों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया और अनेकता में एकता का संदेश दिया।Agra News : 10.12.2024. Today on Tuesday, the annual function day and sports day ceremony of Akanksha School was organized at Khelgaon, Dayalbagh

 

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए आकांक्षा समिति की अध्यक्षा व मण्डलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस कार्य में रुचि हो उसमें महारत हासिल करें, जो भी कार्य करें पूरी लगन और निष्ठा से करें। उन्होंने शिक्षा प्राप्त करने के महत्व पर बहुत जोर दिया, कहा कि आप जो भी करना चाहते है जो भी बनना चाहते हैं वो शिक्षा के बिना नहीं हो सकता। वहीं उन्होंने समिति से यह अपेक्षा की कि बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता, सफाई और कम्प्यूटर की शिक्षा दिलाई जाए। आासपास कोई भी ऐसा बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए जो आर्थिक संसाधनों के अभाव में स्कूल नहीं जा सकता हो। वंचित बच्चों को भी विद्यालय से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में उनकी सभी शैक्षिक जरूरतों को पूरा किया जाएगा, आकांक्षा और प्रशासन का पूरा सहयोग दिया जाएगा। वहीं श्रीमती विनीता पाटिल बंगारी उपाध्यक्ष आकांक्षा ने बच्चों की यूनिफार्म बैग्स, शूज, इत्यादि का शीघ्र प्रबंध कराने का आश्वासन दिया। आकांक्षा की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती प्रतिमा किशोर ने बच्चों को अनुसाशन का महत्व बताया।Agra News : 10.12.2024. Today on Tuesday, the annual function day and sports day ceremony of Akanksha School was organized at Khelgaon, Dayalbagh

 

अंत में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता टीम व खिलाड़ियों के अलावा सर्वाधिक उपस्थिति, व्यक्तिगत स्वच्छता, अनुशासन, अकादमिक उपलब्धियों सहित अनेक विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रभारी डॉ सरोज प्रशांत, सचिव आकांक्षा श्रीमती सुभाषिणी पालीवाल ने कार्यक्रम संचालन का उत्तरदायित्व संभाला। इस मौके पर डॉ अपर्णा पोद्दार, डॉ अनिला माथुर, डॉ दीपा रावत, श्रीमती रेखा अग्रवाल, श्रीमती नीरू धाकरे, श्रीमती नीलम चोपड़ा, श्रीमती बीना पोद्दार, श्रीमती मीरा गुप्ता, श्रीमती सुमन सुराणा, श्रीमती आशा पालीवाल, श्रीमती नीरू मेहरोत्रा, पूजा, निधि यादव, हेमंत गौतम, शबाना आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स