Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News:- बाह पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 4 लोगों को भेजा जेल।

सुशील चंद्रा
बाह पुलिस द्वारा आज पुराने मामले में वांछित चल रहे वारंटी देवीलाल पुत्र श्री राम निवासी बाग का पुरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरे मामले में कल शाम ऋषि कांत पुत्र जयनारायण शर्मा और कृष्ण कांत पुत्र जय नारायण शर्मा निवासी क्वारी का गावँ के ही लोगों से विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ा कि इन दोनों ने उनके साथ मारपीट कर दी सूचना पर गावँ में पहुंची पुलिस ने दोनों को लड़ाई झगड़े करने के आरोप में शांति भंग करने के मामले में बाह पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य मामले में रोहित पुत्र जय सिंह निवासी बिजौली को दारू पीकर घर में हंगामा करने और पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में शांति भंग करने के मामले में बाह पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया।