संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा।
धन धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार को सिंधी दरबार गुरुद्वारा ताजगंज से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। श्रद्धा और उत्साह से भरी संगत ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों का संदेश देते हुए पूरे क्षेत्र में शांति, सेवा और एकता का आह्वान किया।

सिंधी महिला मित्र मंडल द्वारा सुसज्जित सुंदर गुरु नानक देव जी की झांकी और भव्य डोले संग संगत ने ताजगंज क्षेत्र का भ्रमण किया। मार्ग में जगह-जगह संगत का स्वागत पुष्पवृष्टि और शर्बत लंगर सेवा से किया गया। पूरे वातावरण में “वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारे गूंजते रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सिंधी समाज के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फेरी का समापन पंजाबी गुरुद्वारा ताजगंज पर हुआ, जहाँ प्रधान ब्रज मोहन अरोड़ा, शंकर आसवानी, हरीश मोटवानी, ज्ञानी जोगिंदर सिंह और सिद्धार्थ ने संगत का स्वागत किया।

कार्यक्रम में लक्ष्मी ज्ञानचंदानी, चांदनी भोजवानी, केसर, दादी पकानी, पूजा, नंदिनी, लता, काव्या, सपना, नीतू, लवीना, राधा, भावना, मानसी, कविता, वंदना, शिल्पा, जूही, जिया, दिशा, वंशिका, मुस्कान समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। झूलेलाल मित्र मंडल के सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।