आगरा।
श्री नन्दी बाबा सेवा मंडल आगरा के तत्वावधान में नंदी महाराज जी की स्मृति में 26वें वार्षिक विशाल भंडारे एवं फूल बंगले का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन नंदी बाबा गली, चित्रा टॉकीज के पास, आगरा में श्रद्धा और आस्था के साथ संपन्न हुआ।

मंदिर संरक्षक बब्लू यादव नेता जी ने बताया कि लगभग 25 वर्ष पूर्व नंदी महाराज का निधन पेठा बनाने वाली भट्ठी में गिरने से हो गया था, जिसके बाद वे ब्रह्मलोक को प्रस्थान कर गए। उनकी पुण्य स्मृति में एक मंदिर का निर्माण कराया गया और तभी से हर वर्ष भंडारे एवं फूल बंगले का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 22 जनवरी को यह आयोजन अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर नंदी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया, वहीं भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखन यादव, विजय कुमार यादव, हरिओम, संदीप, सोनू गुर्जर, मोनू, राम, विक्रम जादौन, हर्षित चौहान, राम जादौन, राजकुमार जादौन, पप्पू जादौन, मनोज शर्मा, फिरोज खान, राजकुमार माहौर, मनीष गोयल, श्याम सुंदर, आकाश, सूरज यादव, कान्हा, कृष्णा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु उपस्थित रहे।