Agra : थाना बाह के गांव बिजकौली में सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति लगाने के संबंध में विवाद

संवादाता रनवीर सिंह । थाना बाह के बटेश्वर क्षेत्र के गांव बिजकोली में पड़ी ग्राम सभा की जमीन पर दबंग व्यक्ति अजब सिंह यादव ने शुक्र वार की रात को ही ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर रातों रात में पूर्व प्रधान मंत्री की और बजरंग वली हनुमान की मूर्ति की लगाई ।

सुबह ग्रामीणों ने देखा तो गांव में हलचल सी गई । खाली पड़ी जमीन में मूर्ति लगी देख विरोधी पार्टी ने अनिल कुमार यादव ने आकर अपना 20 वर्ष पुराना कब्जा पट्टा दिखा कर लगी मूर्तियों को उखाड़ कर अपने घर ले गए और हनुमान की मूर्ति को मंदिर में रख दी।
विवाद बढ़ते देख किसी ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची राजस्व टीम के अधिकारी एंव भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पुलिस ने उखाड़ी गई मूर्तियों को पूर्व प्रधान मंत्री और हनुमान की पूर्ति की बरामद की । दोनों मूर्तियों को बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने में जमा की।और मौके पर 8 आदमियों को गिरप्तार कर थाने लाई।

ग्राम सभा की विवादित भूमि पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मौके पर राजस्व विभाग की टीम ने नाम तौल की किसी के पास कोई कब्जा पट्टा नही मिला। राजस्व विभाग ने जाकर खालो पड़ी जमीन पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने की नीव खोद कर डाल दी है ।

इस पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने सरकारी खाली पड़ी जमीन पर विवाद खड़ा कर दिया है । मौके पर थाना प्रभारी बी आर दीक्षित,चौकी प्रभारी बटेश्वर योगेश कुमार ,तहसीलदार हेचन्द शर्मा ,कानूनगो विमल यादव सहित पुलिस का फोर्स मौजूद रहा।




