Breaking Newsआगराउतरप्रदेशतीर ए नज़र

Agra : थाना बाह के गांव बिजकौली में सार्वजनिक स्थल पर मूर्ति लगाने के संबंध में विवाद

संवादाता रनवीर सिंह । थाना बाह के बटेश्वर क्षेत्र के गांव बिजकोली में पड़ी ग्राम सभा की जमीन पर दबंग व्यक्ति अजब सिंह यादव ने शुक्र वार की रात को ही ग्राम सभा की खाली पड़ी जमीन पर रातों रात में पूर्व प्रधान मंत्री की और बजरंग वली हनुमान की मूर्ति की लगाई ।

Bah Agra UP

सुबह ग्रामीणों ने देखा तो गांव में हलचल सी गई । खाली पड़ी जमीन में मूर्ति लगी देख विरोधी पार्टी ने अनिल कुमार यादव ने आकर अपना 20 वर्ष पुराना कब्जा पट्टा दिखा कर लगी मूर्तियों को उखाड़ कर अपने घर ले गए और हनुमान की मूर्ति को मंदिर में रख दी।

विवाद बढ़ते देख किसी ने दी पुलिस को सूचना मौके पर पहुंची राजस्व टीम के अधिकारी एंव भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पुलिस ने उखाड़ी गई मूर्तियों को पूर्व प्रधान मंत्री और हनुमान की पूर्ति की बरामद की । दोनों मूर्तियों को बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाने में जमा की।और मौके पर 8 आदमियों को गिरप्तार कर थाने लाई।

Bah Agra UP

ग्राम सभा की विवादित भूमि पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। मौके पर राजस्व विभाग की टीम ने नाम तौल की किसी के पास कोई कब्जा पट्टा नही मिला। राजस्व विभाग ने जाकर खालो पड़ी जमीन पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने की नीव खोद कर डाल दी है ।

Bah Agra News

इस पर कुछ दबंग किस्म के लोगों ने सरकारी खाली पड़ी जमीन पर विवाद खड़ा कर दिया है । मौके पर थाना प्रभारी बी आर दीक्षित,चौकी प्रभारी बटेश्वर योगेश कुमार ,तहसीलदार हेचन्द शर्मा ,कानूनगो विमल यादव सहित पुलिस का फोर्स मौजूद रहा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स