Agra UP : पिनाहट पीड़िता को मिली धमकी के बाद प्रशासन सख्त, पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा के लिए एक प्लाटून पीएसी के साथ पुलिस फोर्स तैनात

संवाददाता रनवीर सिंह : पिनाहट मनोना में दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है इसमें राजनीति रोटी भी सेकी जा रही हैं पीड़िता की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हे आज जिले के कप्तान बबलू कुमार पीड़िता के घर पहुंचे और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया परिवार की सुरक्षा के लिए एक प्लाटून पीएसी और तीन थानों के पुलिसकर्मी भी पीड़िता की सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं गौरतलब हे कि कुछ दिन पूर्व मनोना में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला हुआ था जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है कुछ दिन पूर्व विधायक पूर्व मंत्री गांव पहुंचे थे जिस पर पीड़ित पक्ष ने पूर्व मंत्री के समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया उसके बाद जिलेभर में मामला तूल पकड़ गया कई नेताओं ने बयान बाजी की और एक दूसरे पर आरोप लगाएं शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता ने एक हफ्ते में न्याय न मिलने पर खुदकुशी की धमकी दी इसके बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया शनिवार को एक प्लाटून पीएसी भी गांव में परिवार की सुरक्षा के लिए लगाई गई निबोहरा मनसुख पुरा वासवानी थानाध्यक्षों की भी सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगाई गई है दो महिला पुलिसकर्मी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पीड़ित परिवार की सुरक्षा में तैनात रहेगा वहीं शनिवार को पीड़िता के घर पहुंचे जिले के कप्तान बबलू कुमार ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर सुरक्षा का आश्वासन दिया उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार डरा हुआ है इसके लिए परिवार की सुरक्षा बढ़ाई गई है पीड़िता के बयान होना बाकी है हर संभव मदद की जाएगी उसके बाद कप्तान बबलू कुमार नाथ में शुक्रवार को कंचे के खेल पर हुए विवाद में मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।