मेरठ न्यूज: फायरिंग कर कैश लूटने का प्रयास करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान संदिग्ध वाहन व्यक्ति में अभियुक्त सादिक पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम राजपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सादिक की निसानदेही पर थाने पर पंजीकृत मुकदमा की घटना घटित करने वाले अभियुक्तगण अनिकेत पुत्र लीलापत त्यागी निवासी राजपुर थाना परीक्षितगढ मेरठ, विकास पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला तिहाई लक्ष्मी नगर कस्बा व थाना मवाना मेरठ, सौरभ पुत्र अनिल त्यागी निवासी ग्राम राजपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ, को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सादिक से एक तमंचा (पोनिया), तीन जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद होना। पकडे जाने के दौरान अभियुक्तगण ने पूछताछ में घटना घटित करने में अपने साथी नाजिम पुत्र नामालूम निवासी मोरना थाना हस्तिनापुर मेरठ, दुष्यन्त पुत्र वीरेन्द्र निवासी राजपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ, अमन उर्फ शाहरुख पुत्र यामीन निवासी ग्राम मोरना थाना हस्तिनापुर मेरठ, सलमान पुत्र समीरुद्दीन निवासी ग्राम राजपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ, अमर उर्फ अमरजीत पुत्र संजय पण्डित निवासी ग्राम मोरना थाना हस्तिनापुर जिला मेरठ हाल पता मोहल्ला तिहाई लक्ष्मी नगर कस्बा व थाना मवाना मेरठ, का शामिल होना तथा अभियुक्तगणो से पूछताछ के दौरान अभियुक्त सादिक की निशादेही पर अभियुक्त अमन उर्फ शाहरुख पुत्र यामीन निवासी ग्राम मोरना थाना हस्तिनापुर मेरठ के ठिकाने से मोटर साईकिल एक हीरो स्पलेन्डर रंग काला नंबर UP 15 DK 2463 व एक हीरो स्पलेन्डर रंग सिल्वर नंबर UP 15 CW 3747 को बरामद किया गया। घटना के सम्बन्ध मे सादिक पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम राजपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ, नाजिम पुत्र नामालूम निवासी मोरना थाना हस्तिनापुर मेरठ, दुष्यन्त पुत्र वीरेन्द्र निवासी राजपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ व आर्म्स एक्ट सादिक पंजीकृत किए गए।
घटना का विवरण 22 अक्टूबर को समय करीब 03:13 बजे मवाना अड्डा, परीक्षितगढ़ बीच मेन बाजार में मवाना तहसील से बैनामा करके एक ही गाड़ी में सवार दोनों पार्टियों पर दिनदहाड़े फायरिंग की गई व उनके पास ₹200000 से भी अधिक कैश को लूटने की कोशिश की गई दो गोली सैंटरो कार में लगी जिस सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा आईपीसी पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा पूरी घटना का अनावरण किया गया। असलहे बरामद किए गए। घटना के मास्टरमाइंड व अन्य अज्ञात बदमाशों का पता लगाया गया। जिसमें से गोली चलाने वाले समेत कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सादिक पुत्र रहीसुद्दीन निवासी ग्राम राजपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ, अनिकेत पुत्र लीलापत त्यागी निवासी राजपुर थाना परीक्षितगढ मेरठ,
विकास पुत्र ऋषिपाल निवासी मोहल्ला तिहाई लक्ष्मी नगर कस्बा व थाना मवाना मेरठ सौरभ पुत्र अनिल त्यागी निवासी ग्राम राजपुर थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।