मेरठ न्यूज: थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू
जनपद मेरठ थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए थाना सदर बाजार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 286/19 धारा 420 मे अभियुक्त के द्वारा धोखाधड़ी कर प्लाट दिलाने के नाम पर 16 लाख रूपये (16,00,000 रूपये) की ठगी की गयी थी और अभियुक्त तभी से वांछित चल रहा था । अभियुक्त के द्वारा संगीता नामक महिला निवासी गाजियाबाद को झांसे में लेकर उस से 28.5 लाख की ठगी भी कर चुका है । अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र चरण सिंह निवासी गाँव दुजाना थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर हाल निवासी बालाजी एन्कलेव गली नंबर 3 टीएफ 02 गोविन्दपुरम गाजियाबाद एक बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है, जिसको 09 जुलाई को भैसाली रोडवेज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र चरण सिंह निवासी गाँव दुजाना थाना बादलपुर जिला गौतमबुद्ध नगर हाल निवासी बालाजी एन्कलेव गली नंबर 3 टीएफ 02 गोविन्दपुरम गाजियाबाद।