संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में आज दिनांक 10 अगस्त को ग्राम उलझन में एक नाबालिग बालिका उम्र करीब 15 वर्ष के साथ गांव के ही आसिफ पुत्र वकील द्वारा बलात्कार की घटना की गई थी, जिस के संबंध में थाना खरखोदा पर मुकदमा अपराध संख्या 360/2021 धारा 376(2)(1), 506 व 3/4 पोस्को एक्ट एवं 03(2)5 एससी/एसटी एक्ट* पंजीकृत किया गया था ।अभियुक्त आसिफ पुत्र वकील निवासी उपरोक्त को उल्दन टोडी मार्ग से समय करीब 10:30 बजे गिरफ्तार* किया गया है। जिसके सम्बन्ध थाना खरखौदा पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।