मेरठ न्यूज: सट्टे की खाईबाडी करते अभियुक्तगण गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में वांछित, वारंटी, गैंगस्टर एक्ट, सट्टे की खाई बाड़ी आदि का गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाड़ी गेट के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा 18 जुलाई को खाई – बाडी की सूचना पर अभियुक्त गण आदिल पुत्र हफीजुद्दीन निवासी बुनकर नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, अजीम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी श्यामनगर गली नंबर 9 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ थाना लिसाडी गेट मेरठको थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
जिनके कब्जे से क्रमशः 960 रुपये ,310 रुपये, 01 सट्टा पर्ची, 01 गत्ता, 01 पेन बरामद हुए । जिसके सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 346/2021 धारा 13 जी एक्ट आदिल, मुकदमा अपराध संख्या 347/2021 धारा 13 जी एक्ट अजीम पंजीकृत कराया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण आदिल पुत्र हफीजुद्दीन निवासी बुनकर नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ, अजीम पुत्र मोहम्मद असलम निवासी श्यामनगर गली नंबर 9 थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ थाना लिसाडी गेट मेरठ। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 346/2021 धारा 13 जी एक्ट आदिल व 347/2021 धारा 13 जी एक्ट अजीम।